
जाट बनाम गुड बैड अग्ली कलेक्शन डे 4: तारा सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, अजित कुमार स्टारर ने भी की ताबड़तोड़ कमाई
- 15-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की जाट और अजित कुमार की गुड बैड अग्ली को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला. दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की और पिछले 3 दिनों से ज्यादा का कलेक्शन किया. जाट ने शनिवार की तुलना में 43.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की वहीं गुड बैड अग्ली ने भी शानदार कमाई का रिकॉर्ड बनाया. तो चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कमाई.9.5 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली जाट ने दूसरे और तीसरे दिन 7 और 9.75 करोड़ की कमाई की. वहीं आज चौथे दिन सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने बड़ी उड़ान भरते हुए डबल डिजिट में कलेक्शन किया यानि फिल्म ने 43.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 40.25 करोड़ हो गया है. फिल्म जल्द ही हाफ सेंचुरी लगाने के लिए तैयार है.अजित कुमार स्टारर गुड बैड अग्ली की बात करें तो फिल्म ने 29.25 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. जिसके बाद दूसरे और तीसरे दिन 15 और 19.75 करोड़ कमाए. अब आज चौथे दिन फिल्म ने 20.50 करोड़ की कमाई की है जिसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 84.50 करोड़ हो गई है. अब तक गुड बैड अग्ली की कमाई डबल डिजिट में ही हुई है और अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.जाट में सनी देओल ने लीड रोल प्ले किया है और रणदीप हुड्डा इसमें विलेन बने हैं. इनके साथ ही फिल्म में रेजिना कैसंड्रा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन जैसे कलाकार मौजूद हैं. फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित गुड बैड अग्ली में अजित ने एके की भूमिका निभाई है, जो एक क्राइम बॉस और एक्स क्रिमिनल है और अपने बेटे के अपहरण के बाद फिर से अपराध करने पर मजबूर हो जाता है. अजित के साथ इस फिल्म में तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, जैकी श्रॉफ, सयाजी शिंदे, टीनू आनंद, प्रिया प्रकाश वरियर, प्रभु, प्रसन्ना, योगी बाबू, रघु राम, रेडिन किंग्सले, राहुल देव, उषा उत्थुप और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार शामिल हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...