जानें हर लीटर पर आपकी जेब से कितना मुनाफा कमा रही तेल कंपनियां? आंकड़े कर देंगे हैरान

  • 28-Aug-25 08:24 AM

नई दिल्ली ,28 अगस्त । एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गई हैं, वहीं देश में आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। एक हालिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इस स्थिति का सीधा फायदा देश की सरकारी तेल कंपनियों को मिल रहा है, जो पेट्रोल और डीजल की हर लीटर की बिक्री पर बंपर मुनाफा कमा रही हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में तेल विपणन कंपनियों (ह्ररूष्टह्य) का मुनाफा आसमान छू रहा है। रिपोर्ट में सामने आया है कि देश की तेल कंपनियां एक लीटर पेट्रोल पर 11.2 रुपए का भारी मुनाफा कमा रही हैं, जबकि एक लीटर डीजल पर यह कमाई 8.1 रुपए प्रति लीटर है। कंपनियों के इस जबरदस्त मुनाफे का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है, जिसका लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचाया जा रहा है।
यह सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई है, जबकि कई राज्यों में यह 100 रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद आम लोगों को इसका फायदा नहीं मिला है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती करीब डेढ़ साल पहले, साल 2024 में की गई थी। उस समय कीमतों में 2 से 3 रुपये की कमी की गई थी, लेकिन उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरावट के बावजूद देश में कीमतें जस की तस बनी हुई हैं।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment