
जालंधर में कारोबारी चंद्र अग्रवाल के घर पर ईडी की दबिश, महादेव ऐप घोटाले में कार्रवाई
- 07-Oct-24 01:14 AM
- 0
- 0
जालंधर ,07 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय ने आज 15 हजार करोड़ के महादेव ऐप घोटाले में जालंधर में मशहूर कारोबारी चंद्र अग्रवाल के घर पर दबिश दी। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ईडी की टीम तीन इनोवा गाडिय़ों में सुबह साढ़े दस बजे चंद्र अग्रवाल के जी.टी.बी. नगर स्थित घर पहुंची।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पहले भी चंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि, इस बार की छापेमारी के संबंध में अभी तक कोई अधिकारी कोई बयान देने को तैयार नहीं है। महादेव ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप था, जिसके जरिए करीब 15,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था। इस ऐप के जरिए क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जाता था।
मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में चंद्र अग्रवाल को मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल बताया गया है। एफआईआर के अनुसार, चंद्र अग्रवाल और उनके साथी दिनेश खंबाट भारत में आयोजित क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग के मुख्य सट्टेबाज थे और महादेव ऐप के माध्यम से सट्टेबाजी का गोरखधंधा चला रहे थे।
इसी बीच, ईडी ने आज सुबह लुधियाना में भी छापेमारी की है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...