
जालंधर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर, पति-पत्नी समेत तीन गंभीर रुप से घायल
- 26-Sep-25 12:01 PM
- 0
- 0
जालंधर ,26 सितंबर (आरएनएस)। शाहकोट: जालंधर के शाहकोट में शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक दंपति समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहकोट निवासी मनप्रीत सिंह अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर किसी काम से मलसियां की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, गाडिय़ों के शोरूम के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर शाहकोट के ही रहने वाले सिंगार सिंह अपनी पत्नी कुलवंत कौर के साथ मलसियां से वापस शाहकोट की तरफ आ रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और तीनों घायलों को इलाज के लिए शाहकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि तीनों घायलों को जरूरी प्राथमिक उपचार दे दिया गया है, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...