जालंधर में 1 वोट से जीता AAP उम्मीदवार, बेटे की हार से पिता की मौत

  • 22-Dec-24 07:25 AM

 

जालंधर 22 Dec, (Rns): पंजाब के 5 नगर निगमों जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में हुए मतदान को लेकर रिजल्ट आ गए है। जालंधर नगर निगम के वार्ड नंबर 48 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह लाडा सिर्फ एक वोट से जीते हैं। उन्होंने आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिबू को हराया है।

बेटे की हार से पिता की मौत
चुनाव नतीजों के बीच वार्ड नंबर 26 से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन की हार की खबर सुनते ही पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता का नाम सरदारी लाल गुप्ता है।

पंजाब में निगम चुनाव के LIVE रिजल्ट
– लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु हार गईं
– जालंधर में कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी चुनाव हार गई हैं।
– अमृतसर में कांग्रेस के उम्मीदवार पिता और बेटी ने जीत हासिल की। वार्ड 14 से राज कंवल लक्की और वार्ड 9 से डॉ. शोभित कौर ने बाजी मारी है।
लुधियाना: वार्ड नंबर 84 से पूर्व डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा जीते।

जालंधर के 71 वार्डों में परिणाम घोषित
जालंधर में आम आदमी पार्टी की लहर देखने को मिली। पार्टी ने 71 वार्डों में से 38 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस ने 71 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को महज 13 सीटों से संतोष करना पड़ा। यहां अब तक 2 आजाद उम्मीदवार भी जीते हैं।

जालंधर में जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट
आप – 38 कांग्रेस – 17 भाजपा – 13 बसपा-के – 1 निर्दलीय – 2
वार्ड 24 से आप के अमित ढल्ल की जीत
वार्ड 57 से आप के कविता सेठ की जीत
वार्ड 78 से आप के दीपक शारदा की जीत
वार्ड 4 से आप के जागीर सिंह की जीत
वार्ड 80 से आप के अश्वनी अग्रवाल की जीत
वार्ड 28 से कांग्रेस के शेरी चड्ढा की जीत
वार्ड 55 से भाजपा के तरविंदर कौर सोई की जीत
वार्ड 68 से आप के अविनाश कुमार की जीत
वार्ड 66 से कांग्रेस के बंटी नीलकंठ की जीत
वार्ड 10 से बलबीर सिंह बिट्टू की जीत
वार्ड 25 से कांग्रेस की उमा बेरी की जीत
वार्ड 31 से आप के अनूप कौर की जीत
वार्ड 42 से आप के सिम रोनी की जीत
वार्ड 65 से कांग्रेस के परवीन कांग की जीत
वार्ड 5 से आप के नवदीप कौर की जीत
वार्ड 21 से आप के पिंदरजीत कौर की जीत
जालंधर वार्ड 29 से भाजपा की जीत।
जालंधर वार्ड 71 से कांग्रेस की जीत
जालंधर वार्ड 56 से मुकेश सेठी जीते
जालंधर के वार्ड नंबर 8 में आम आदमी पार्टी के अमनदीप संदल ने जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 9 में आम आदमी पार्टी की वंदना जीती।
वार्ड नंबर 11 में आम आदमी पार्टी की कर्मजीत कौर जीती।
वार्ड नंबर 43 में आम आदमी पार्टी सुनीता जीती।
वार्ड नंबर 44 में आम आदमी पार्टी के राज कुमार राजू जीते।
वार्ड नंबर 52 में आम आदमी पार्टी में बलविंदर सिंह जीते।
वार्ड नंबर 56 में आम आदमी पार्टी में मुकेश कुमार जीते।
वार्ड नंबर 74 में कांग्रेस के प्रताप सिंह जीते।
वार्ड नंबर 75 में कांग्रेस की रीना कौर ने जीती।
वार्ड नंबर 77 में रिम्पी प्रभारकर ने जीत की हासिल।
वार्ड नंबर 31 में आम आदमी पार्टी की अनूप कौर जीती

नगर निगम वाइज मतगणना से जुड़े अपडेट्स…

  • फगवाड़ा: 12 AAP, कांग्रेस 22, BJP 5, अकाली दल 2, BSP 1 और 3 निर्दलीय जीते हैं।
  • लुधियाना: वार्ड नंबर 84 से पूर्व डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा जीते।
  • पटियाला: 45 AAP, भाजपा को 4, कांग्रेस और अकाली दल को 3-3 सीटें मिलीं। 7 वार्डों में चुनाव नहीं हुए।
  • अमृतसर: कांग्रेस 10, AAP 11, 1 भाजपा और 4 सीट पर आजाद को जीत मिली।
  • जालंधर: AAP 38, कांग्रेस 17, BJP 13, BSP 1 और 2 सीट पर निर्दलीय जीता।

    अमृतसर :
    अमृतसर में वार्ड नंबर 68 में बीजेपी उम्मीदवार विकास गिल जीते।
    वार्ड नंबर 72 से कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. अवतार सिंह जीते।
    वार्ड नंबर 69 से कांग्रेसी उम्मीदवार परमजीत कौर जीती।
    वार्ड नंबर 73 से कांग्रेसी उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने जीत हासिल की।
    वार्ड नंबर 70 से आजाद उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीते।
    वार्ड नंबर 71 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शमशेर सिंह संधू जीते।
    वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के डॉ. शोभित ने जीत हासिल की है।
    वार्ड नंबर 73 से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीते।
    वार्ड नंबर 74 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार परमजीत कौर जीती।

    लुधियाना :

    • लुधियाना के वार्ड नंबर 79 में बीजेपी की सिम्बू की जीत हुई। 
    • वार्ड नंबर 94 में आम आदमी पार्टी के अमन बग्गा की जीत हुई।
    • वार्ड नंबर 79 में बेजीपी की बवनीत कौर ने हासिल की जीत।
    • वार्ड नंबर 73 में बीजेपी की रुचि गुलाटी जीती।
    • वार्ड नंबर 17 में बीजेपी के उम्मीदवार जतिंदर गोरायां जीते।
    • वार्ड नंबर 81 में बीजेपी के इंदरजीत अग्रवाल ने जीत हासिल की।
    • वार्ड नंबर 80 में बीजेपी के गौरवजीत सिंह गौरा ने हासिल की जीत।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment