जाल बिछाकर भिवाड़ी पुलिस ने पकड़ा हनी ट्रैप गैंग , जैरोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • 10-Oct-25 12:05 PM

भिवाड़ी ,10 अक्टूबर (आरएनएस)। अपराधियों के विरुद्ध जयपुर रेंज में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिवाड़ी पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के खिलाफ एक प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये की ब्लैकमेलिंग कर रहा था। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त किरण के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहु तथा सीओ तिजारा शिवराज सिंह के निर्देशन में थाना जैरोली पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 6 अक्टूबर को परिवादी उमर मोहम्मद को अरफीना नामक महिला का कॉल आया। महिला ने मिलने के बहाने उमर मोहम्मद को बाघौर बुलाया, जहाँ उसे अरफीना और सददाम नामक एक शख्स से मिला।
योजनाबद्ध तरीके से वे उमर मोहम्मद को फिरोजपुर झिरका ले गए, जहाँ एक होटल के कमरे में अरफीना के साथ उसके सामान्य फोटो व वीडियो बनाए गए। इसके बाद गिरोह ने उमर मोहम्मद को डरा धमकाकर उसकी गाड़ी और जेब से 29,000 रुपये नकद छीन लिए और फोन-पे के माध्यम से जबरन 84,000 ट्रांसफर करवा लिए।
50 लाख से ?2.5 लाख तक की मांग
पैसे लेने के बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रही। आरोपियों ने उमर मोहम्मद को बार-बार फोन कर पहले ?50 लाख और बाद में ?10 लाख की मांग की। ब्लैकमेलिंग करते हुए उन्हें मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। आखिर में आरोपी ?2.5 लाख पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे।
पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा
परिवादी की शिकायत पर तुरंत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचनाएं संकलित की और बुधवार को मौजा बाघौर में हनीट्रैप का झांसा देकर ब्लैकमेलिंग करने आए गिरोह के सदस्यों को 50 हजार नकद लेते हुए रंगे हाथ मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुलजिमों में अरफीना उर्फ सिमरन मेव (26), पति जीशान मेव पुत्र यूसुफ (28) और राशिद मेव पुत्र हाकम (19) निवासी फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाणा शामिल है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी विक्रम सिंह, कांस्टेबल विजयपाल, प्रशान्त, छुट्टन और महिला कांस्टेबल रेखा की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment