जिंगुचा का हिंदी वर्जन रिलीज: ए.आर. रहमान और कमल हासन की जोड़ी लाइ 2025 का अल्टीमेट वेडिंग एंथम

  • 24-May-25 12:00 AM

साल 2025 की शादीयों में अगर कोई एक गाना बार-बार बजेगा, तो वो है जिंगुचाÓ। कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ से निकला यह धमाकेदार गाना अब हिंदी में भी रिलीज हो गया है और सुनने वालों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है। तमिल में पहले ही एक चार्टबस्टर बन चुके इस ट्रैक का हिंदी अवतार उत्तर भारतीय शादियों में एनर्जी का नया पैमाना तय करने को तैयार है।ए.आर. रहमान की कम्पोजि़शन, सुखविंदर सिंह और उनकी टीम की दमदार आवाज़, और शादी की रौनक को कैप्चर करता इसका रंगीन वीडियो—जिंगुचाÓ सिर्फ एक गाना नहीं, एक पूरा वेडिंग मूड है। इस गाने में कमल हासन के साथ सिलंबरासन और सान्या मल्होत्रा अपने स्वैग और स्टाइल से बारात में चार चांद लगाते हैं।गाने की लोकेशन, कॉस्ट्यूम्स और कोरियोग्राफी इतनी भव्य है कि हर फ्रेम में एक उत्सव झलकता है। हिंदी संस्करण को विशेष रूप से उस ऊर्जा और धूमधाम के साथ पेश किया गया है जो उत्तर भारत की शादियों में देखने को मिलती है। रहमान की बीट्स, बारात की मस्ती और मणिरत्नम के निर्देशन की भव्यता इस गाने को हर पार्टी की प्लेलिस्ट में स्थायी जगह दिलाने वाली है।ठग लाइफ के इस गाने की कहानी सिर्फ एक शादी के जश्न तक सीमित नहीं है—यह एक ऐसे सिनेमाई अनुभव का हिस्सा है जिसमें राजनीति, पावर और पर्सनल ड्रामा की कई परतें शामिल हैं। कमल हासन अपने दमदार अवतार रंगराया शक्तिवेल नायकर में फिल्म का केंद्र हैं और साथ निभा रहे हैं इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे—जैसे त्रिशा, सिलंबरासन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अली फज़ल।राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म को मणिरत्नम निर्देशित कर रहे हैं—और यह तिकड़ी (कमल हासन, रहमान और मणिरत्नम) लंबे समय बाद एक साथ आकर सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ट्रीट लेकर आ रही है। 5 जून 2025 को जब ठग लाइफ सिनेमाघरों में आएगी, तो जिंगुचाÓ पहले से ही दर्शकों की जुबान पर होगा—एक ऐसा एंथम जो शादी की मस्ती, संगीत और सिनेमा को एक साथ पिरोकर इस साल की सबसे यादगार धुनों में शुमार होने जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment