
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा 2 का एलान, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर
- 22-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने एक बार फिर दर्शकों को सरप्राइज दिया है। उनकी ब्लाकबस्टर फिल्म देवरा के रिलीज़ हुए एक साल पूरे होने के मौके पर इसके सीक्वल देवरा 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। यह खबर सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं।पिछले साल 27 सितंबर को रिलीज हुई देवरा को तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन-ड्रामा फिल्मों में गिना गया। फिल्म में जूनियर एनटीआर ने पिता और बेटे दोनों की भूमिकाएं निभाईं, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। निर्देशक कोराटाला शिवा की कहानी और शानदार प्रस्तुति ने फिल्म को यादगार बना दिया। रिलीज़ के बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि कहानी अधूरी है और सीक्वल बनना तय है।फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि एक साल पहले जब सिनेमा में तूफ़ान उठा था, उसकी गूंज आज भी सुनाई देती है। अब वक्त है उस तूफान की अगली लहर का। इस ऐलान ने फैंस के बीच देवरा 2 को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।पहली फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने तेलुगु इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टाम चाको, नरेन, कलैयारासन और मुरली शर्मा जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे। इन सभी की शानदार अदाकारी ने फिल्म को और भी मज़बूत बनाया। उम्मीद की जा रही है कि सीक्वल में भी यह कास्ट दर्शकों को देखने को मिलेगी।हाल ही में जूनियर एनटीआर बालीवुड फिल्म वार 2 में भी नजर आए, जिसने उनके स्टारडम को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत किया। ऐसे में देवरा 2 उनके करियर की सबसे हाई-प्रोफाइल फिल्मों में गिनी जा रही है।पहली फिल्म के अंत में जिस तरह का क्लिफहैंगर दिखाया गया था, उसने दर्शकों को सीट से हिलने नहीं दिया। अब सीक्वल से यह उम्मीद की जा रही है कि अधूरी कहानी पूरी होगी और एक्शन व इमोशन का डोज पहले से कहीं ज्यादा देखने को मिलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...