जेएंडके ने पंजाब को हराकर जीता बलराम दास टंडन अंडर 16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट जीता
- 02-Nov-23 08:36 AM
- 0
- 0
चंडीगढ़ ,02 नवंबर। जम्मू एंड कश्मीर ने तीसरे बलरामजी दास टंडन अंडर-16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। डीएवी में खेले गये इस फाइनल मैच में पंजाब के विरुद्ध पारी में बढ़त के आधार पर जेएंडके ने मैच अपने नाम किया।
पहले दिन टास जीतकर जेएंडके ने फील्डिंग का फैसला किया और पंजाब को 256 पर आल आउट किया। मैच के दूसरे दिन एक समय पर 994 पर जूझ रहे जेएंडके को शौर्य चौहान और मनीतव्य शर्मा द्वारा पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी ने संकट से उबारा और जीत की राह आसान की।
शौर्य ने 14 चौकों की मदद से 91 रन बनाए जबकि मंतव्य ने महत्वपूर्ण 48 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक जेएंडके ने 2848 रन बनाए जिससे जेएंडके विजयी घोषित किया गया। शौर्य चौहान को मैन आफ दी मैच से नवाजा गया। चंडीगढ़ के मार्कंडेय पंचाल को प्लयेर आफ दी टूर्नामेंट तथा बेस्ट बैटर जबकि जेएंडके जीवेश गुप्ता को बेस्ट बालर के खिताफ से सम्मानित किया गया।
विजेता और उपविजेता टीमों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल रीटा जैन सहित आमंत्रित अतिथियों की मौजूदगी में सम्मानित किया।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...