
जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश का ट्रेलर रिलीज, पैंडोरा में फिर छिड़ेगी जंग
- 30-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अवतार दुनिया की सबसे कमाऊ फ्रेंचाइजी में से एक हैं. जेम्स कैमरून इसके दो पार्ट जारी कर कर चुके हैं और तीसरे की बारी है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2009 में और दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज हुआ. इन दोनों ही पार्ट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन किया. अब जेम्स कैमरून अपने पैंडोरा ग्रह की इस नई दुनिया का तीसरा भाग लेकर आए हैं, जिसका भारत में बीती रात ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का तीसरा पार्ट अवतार- फायर एंड ऐश हैं, जो मौजूदा साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. आइए देखते हैं कैसा है अवतार 3 का ट्रेलर और लोगों के इस पर क्या रिएक्शन हैं और साथ ही जानेंगे ट्रेलर की उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर सकते हैं.अवतार- फायर एंड ऐश का ट्रेलर देखने में बहुत ही चौंकाने और नई दुनिया की सैर कराने वाला है. जेम्स कैमरून का पैंडोरा ग्रह और यहां के जीव की तरह दिखने वाले लोग पहले से बहुत ज्यादा हाइटेक हो चुके हैं. ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि फिल्म में नए-नए जीव इंसानों से लोहा लेते नजर आएंगे. इसमें ऐश पीपल नामक नया ग्रुप पैंडोरा ग्रह पर आया है, जो फिल्म में जैक सुली और उसकी फैमिली मेटकेयना कबीले से लड़ता नजर आ रहा है. अब इसमें तीसरा विलेन वरंग है, जो कर्नल क्वारिच के दल में मिलकर पेंडोरा ग्रह पर तबाही मचा रहा है.पैंडोरा ग्रह पर अब युद्ध और भी बड़ा होने वाला है, क्योंकि इस ग्रह में एक नए विलेन वरंग ने जन्म ले लिया है, जो अपनी दुनिया के लोगों के खिलाफ जाकर इंसानी दुनिया का साथ देगा, जो पैंडोरा ग्रह पर कब्जा कर उसको अपने फायदे के लिए हथियाना चाहते हैं. ऐसे में जैक सूली कबीले के लिए यह जंग आसान नहीं होने वाली है.अवतार के पहले और दूसरे पार्ट में के विजुअल्स पहले ही लोगों की आंखों को सुकून दे चुके हैं, लेकिन जेम्स कैमरून की पैंडोरा ग्रह की दुनिया और भी ज्यादा खूबसूरत और विशाल होने जा रही है. फिल्म में आंखों को सुकून देने वाले विजुअल्स देखने को मिलेंगे. वहीं, फिल्म का लुत्फ आईमैक्स 3डी में उठाया जा सकता है.अवतार के तीसरे पार्ट को और भी ज्यादा जंगी बनाने के लिए फिल्म में नए विलेन वरंग को शामिल किया गया है. पहले जैक सूली कबीले का विलेन सिर्फ कर्नल क्वारिच था, लेकिन अब उसे अपनी धरोहर बचाने के विए वरंग से भी लोहा लेना पड़ेगा. वरंग अपनी अलग फौज लेकर नावी कबीले में पहुंचेगा. इस नए विलेन के किरदार को चार्ली चैपलिन की नातिन ऊना चैपलिन ने निभा रही हैं.एक्शन और एडवेंचर के लिहाज से भी अवतार 3 और भी बड़ा सरप्राइज है. अवतार 3 में इंसान और इन अवतार जीवों के बीच बड़ी आसमानी जंग देखने को मिलेगी, जिसके लिए नावी कबीले अपनी आसमानी फौज को तैयार किया है, जिसमें इस बार और भी विशाल जीव अपने नए-नए अस्त्रों से अपना विशालकाय साम्राज्य बचाते दिखेंगे.अवतार ने अपने पहले ही पार्ट से दर्शकों को फिल्म के इमोशनल पार्ट से जोड़कर रखा है, जो दर्शकों को इस बात पर रुलाती है कि कैसे इंसान कुदरत और उसके बनाए अविश्वसनीय क्रिएचर को अपने स्वार्थ के लिए उसका नाश कर रहा है. इसमें प्यार-रोमांस, बिछडऩ और फिर नावी कबीले के लोगों की मौत दर्शकों के रुलाने वाली है.एक्स पर एक यूजर ने लिखा है, अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया और यह साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है. दूसरे यूजर ने लिखा है, अवतार 3 का ट्रेलर स्टनिंग है और यह फिल्म धमाका करने जा रही है.रिपोर्ट्स की मानें अवतार 3 पर 2100 करोड़ रुयपे का मेकिंग खर्च आया है. भारत में इस फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, तेमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखा जा सकता है. फिल्म के पहले पार्ट ने 25 हजार करोड़ रुपये और दूसरे पार्ट ने 20 हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें, फिल्म अवतार 3 आईमैक्स 3डी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं. फिल्म अवतार 3 आगामी 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...