
जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर की चिडिय़ा उड़ का ट्रेलर जारी, 15 जनवरी से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगी स्ट्रीम
- 11-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता जैकी श्रॉफ को इन दिनों फिल्म बेबी जॉन में देखा जा रहा है, जिसमें वह खलनायक बन वरुण धवन के भिड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके काम को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।अब जैकी वेब सीरीज चिडिय़ा उड़ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। इसमें सिकंदर खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।आखिरकार अब चिडिय़ा उड़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।चिडिय़ा उड़ की कहानी आबिद सुरती के उपन्यास केज: लव एंड वेंजेंस इन ए रेड लाइट पर आधारित है। ट्रेलर में जैकी का धांसू अवतार दिख रहा है, वहीं सिकंदर सीरीज में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।चिडिय़ा उड़ में भूमिका मीना, मधुर मित्तल, मीता वशिष्ठ, मयूर मोरे, फ्लोरा सैनी, आभा परमार और उपेन चौहान जैसे सितारे भी नजर आएंगे।इस वेब सीरीज को आप 15 जनवरी, 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...