जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब

  • 14-Jul-25 08:56 AM

0-हासिल किया अपना चौथा ग्रैंड स्लैम
लंदन,14 जुलाई। जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को विंबलडन 2025 मेंस सिंगल्स के फाइनल में हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही ये जैनिक सिनर का चौथा ग्रैंड स्लैम है. सिनर से अल्काराज को फाइनल में 4-6,6-4,6-4,6-4 से हराया और लगातार तीन सेट जीतकर खिताब पर कब्जा किया.
विंबलडन 2025 के फाइनल में इतालवी प्लेयर जैनिक सिनर को स्पेनिश प्लेयर कार्लोस अल्काराज के हाथों पहले सेट में 4-6 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद सिनर ने धमाकेदार वापसी की और मैच में अल्काराज को वापस आने का मौका ही नहीं दिया. इस पूरे मैच में पहले सेट को छोड़ दें तो सिनर अल्काराज पर हावी रहे.
सिनर ने दूसरे सेट को 6-4, तीसरे सेट को 6-4 और चौथे सेट 6-4 से जीतकर विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्काराज से मिली हार का बदला भी सिनर ने विंबलडन में उन्हें हराकर चुका लिया है. इस मैच को जीतने के बाद सिनर सीधे स्टैंड में पहुंचे और अपने कोच व परिवार के लोगों से जाकर गले मिले. इस जीत के बाद ये इटालियन प्लेयर काफी भावुक भी नजर आया.
इसके साथ ही सिनर चैंपियनशिप में एकल ट्रॉफी जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बन गए. 23 वर्षीय विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ दिया. अब सिनर पीआईएफ एटीपी रैंकिंग में 3,430 अंकों की शानदार बढ़त के साथ लंदन से विदा लेंगे.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment