जैसलमेर अग्निकांड में अबतक 20 लोगों की मौत, 5 दिन पहले खरीदी गई थी बस

  • 15-Oct-25 01:57 AM

नई दिल्ली ,15 अक्टूबर (आरएनएस)।  राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे में 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक नई प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरा इलाका शोक और दहशत में है।
जानकारी के अनुसार बस महज पांच दिन पहले ही खरीदी गई थी। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे यह बस जैसलमेर से रवाना हुई थी। रास्ते में नेशनल हाईवे 125 पर चलते समय अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर मदद के लिए दौड़े, लेकिन लपटों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बचाव कार्य तुरंत शुरू नहीं हो सका। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कई दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से कई की पहचान संभव नहीं हो पा रही है। फोरेंसिक और डीएनए टीमों को जोधपुर से बुलाया गया है। डीएनए जांच के बाद ही मृतकों की पहचान की जाएगी और शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
इस हादसे में 15 यात्रियों को गंभीर रूप से झुलसने के बावजूद बचाया जा सका। इनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को पहले जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर आठ एंबुलेंस के जरिए घायलों को जोधपुर पहुंचाया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। वे मंगलवार रात जैसलमेर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment