जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का नया गाना घर जारी, 14 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म

  • 10-Mar-25 12:00 AM

अभिनेता जॉन अब्राहम काफी समय से अपनी आगामी फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने द डिप्लोमैट का नया गाना घर जारी कर दिया है।इस गाने को वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिया ने मिलकर गाया है। कौसर मुनीर ने इस गाने के बोल लिखे हैं।द डिप्लोमैट एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।जॉन के अलावा इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे हैं।बता दें कि जॉन ने फिल्म का नाम भूषण कुमार के साथ किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment