
जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
- 02-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर तेहरान के जरिए ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने तेहरान का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया है. यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्ट्रीम होगी.जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म तेहरान में एक तेज-तर्रार दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक विदेशी में बिना रोक-टोक के मिशन पर है. इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया है.शुक्रवार को जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर तेहरान का ट्रेलर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, क्या वो देशभक्त था? या गद्दार? इस स्वतंत्रता दिवस पर सच्चाई सामने आ रही है. तेहरान का ट्रेलर अब रिलीज. 14 अगस्त को जी5 पर प्रीमियर.ट्रेलर की शुरुआत 13 फरवरी 2012 की एक घटना होती है. बैकग्राउंड में वैश्विक घटना, जो तीन देशों में हुए हैं, के बारे में सुना जा सकता है. तीन धमाके हुए हैं. अधिकारियों को शक है कि यह एक आतंकवादी हमला है फिर आते हैं दिल्ली पुलिस के राजीव कुमार, जिनका किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है.जॉन अब्राहम अंतरराष्ट्रीय जासूसी के खतरनाक जाल में फंसे एक दृढ़ निश्चयी ऑपरेटिव की भूमिका में शानदार प्रदर्शन करते हैं. ट्रेलर में मानुषी छिल्लर की भी झलक दिखाई गई है.ट्रेलर के दमदार फाइट सीन, धमाकेदार पीछा करने वाले दृश्य और दिल को छू लेने वाला बैकग्राउंड स्कोर एक जबरदस्त कहानी की शुरुआत करते हैं.तेहरान एक एक्शन थ्रिलर है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह 1977 के तेहरान तख्तापलट से पहले के तनावों पर केंद्रित है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली भी हैं. इस फिल्म को पहले 2023 में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया और अब यह 14 अगस्त को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है.
Related Articles
Comments
- No Comments...