जोमेटो ने दिखाया दम, दो दिन में की 52 हजार करोड़ रुपए की कमाई; ब्लिकिंट ने किया कमाल

  • 23-Jul-25 08:23 AM

मुंबई ,23 जुलाई । फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर बीते दो कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में धूम मचा रहे हैं। शानदार तिमाही नतीजों के दम पर कंपनी के शेयरों में 21त्न से अधिक की जबरदस्त तेजी आई है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। इस तूफानी तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैप में 52,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब समग्र शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है, जो जोमैटो के प्रति निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है।
मंगलवार को जोमैटो के शेयरों में 15त्न तक का उछाल देखने को मिला। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शेयर 292 रुपए पर मजबूती के साथ खुला और देखते ही देखते 311.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर भी है। हालांकि, दोपहर के कारोबार में यह लगभग 11.30त्न की तेजी के साथ 301.85 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इससे एक दिन पहले, सोमवार को भी शेयर में 5.38त्न की शानदार बढ़त देखने को मिली थी।
जोमैटो की इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी के पीछे उसके क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (क्चद्यद्बठ्ठद्मद्बह्ल) का शानदार प्रदर्शन है। कंपनी के नतीजों के अनुसार, ब्लिंकिट की नेट ऑर्डर वैल्यू में साल-दर-साल 127त्न का विस्फोटक इजाफा हुआ है, और यह 9,203 करोड़ तक पहुंच गई है।
सबसे खास बात यह है कि यह पहली बार है जब ब्लिंकिट ने ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (त्रह्रङ्क) के मामले में जोमैटो के पारंपरिक फूड डिलीवरी बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। यह दर्शाता है कि ब्लिंकिट अब कंपनी के लिए ग्रोथ का सबसे बड़ा इंजन बन गया है।
ब्लिंकिट के इस प्रदर्शन से विदेशी ब्रोकरेज हाउस भी उत्साहित हैं। नुवामा (हृह्व1ड्डद्वड्ड) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्लिंकिट ग्रोथ के मामले में बेहतर दिखाई दे रहा है। वहीं, जेफरीज ने कहा कि उसने स्विगी, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे अन्य प्लेयर्स से ब्लिंकिट के लिए प्रतिस्पर्धी खतरे को ज़्यादा आंका था, जो अब कम होता दिख रहा है।
दो दिनों की इस तेजी से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार के 2,48,147 करोड़ से बढ़कर मंगलवार को 3,00,457 करोड़ के पार पहुंच गया। इस तरह कंपनी की वैल्यू में सीधे तौर पर 52,310 करोड़ का इजाफा हुआ है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 36त्न से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment