जोमैटो अब सीधे ट्रेन में डिलीवर करेगी खाना, सीईओ दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी

  • 14-Sep-24 08:09 AM

नईदिल्ली,14 सितंबर। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अब सीधे ट्रेन कोच में खाना डिलीवर करेगी।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ साझेदारी की है।गोयल ने बताया है कि यह सुविधा देश के 100 रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगी।
गोयल ने बताया है कि कंपनी पहले ही ट्रेनों में 10 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर कर चुकी है। रेल यात्रा के दौरान सीधे कोच में खाना ऑर्डर करने की सुविधा उपलब्ध होने से लाखों ग्राहकों का फायदा होगा।कंपनी ने हाल ही में जोमैटो फॉर एंटरप्राइज नामक एक प्लेटफार्म की घोषणा की है। इस प्लेटफॉर्म को कंपनियों के लिए खाने पर वह खर्च के प्रबंधन से जुड़ी समस्या को हल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment