
जोश और जज्बे से भरा सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का पहला गाना बंदे हुआ रिलीज, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
- 22-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
मालेगांव के सपनों को सलाम करती फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांवÓ का पहला गाना बंदेÓ रिलीज हो चुका है. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि जुनून, हौसले और सपनों को समर्पित एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जिसमें मेलोडी और एनर्जी का शानदार संतुलन देखने को मिलता है.जावेद अख्तर के बोल, सचिन-जिगर की धुनें और दमदार आवाजें बंदेÓ को दिव्या कुमार, सई गंगन और खुद सचिन-जिगर ने अपनी आवाज से जिंदा कर दिया है. इस गाने के बोल लिखे हैं दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने, जिन्होंने सपनों की ताकत को अपने शब्दों से उकेरा है. गाने की एनर्जी और इसकी थीम फिल्म के इमोशनल कनेक्शन को और गहरा बना देती है. यह उन लोगों की कहानी बयां करता है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों के पीछे भागते हैं.फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांवÓ मालेगांव के एक फिल्ममेकर नासिर शेख की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जिसने छोटे शहर से ही बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत दिखाई. फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है, जबकि इसकी पटकथा वरुण ग्रोवर ने लिखी है. इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल, पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स पर सराही जा चुकी है. सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांवÓ 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...