ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिंस की रिलीज डेट से हटा पर्दा, 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर डकैती का तमाशा दिखाने आ रही सैफ की फिल्म

  • 29-Mar-25 12:00 AM

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की आगामी थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिंस अब दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. टीजर के बाद मेकर्स ने ज्वेल थीफ की ऑफिशियल रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया है. फैंस यह जानने के लिए उत्साहित है कि सैफ अली खान की थ्रिलर फिल्म कब धमाल मचाने आ रही है.नेटफ्लिक्स ने नए पोस्टर के साथ सैफ अली खान की ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिंस की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस किया है. पोस्टर में फिल्म के अहम किरदारों की झलक दिखाई गई है. ब्लैक सनग्लासेस पहने सैफ अली खान अपने प्लान को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार होते दिख रहे हैं. पोस्टर में जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर को भी देखा जा सकता है.नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिंस की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी. आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ. देखें ज्वेल थीफ, 25 अप्रैल को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल निर्देशित फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे कलाकारों ने काम किया है. फरवरी में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म की कहानी की छोटी सी झलक दिखाई गई थी, जिसमें सैफ और जयदीप के किरदारों को अफ्रीकी रेड सन हीरे को चुराने के लिए सेना में शामिल होते हुए दिखाया गया था. फिल्म में सैफ अली खान एक चालाक ठग की भूमिका में हैं, जो जयदीप अहलावत के खिलाफ एक लड़ाई में उलझा हुआ है.बुडापेस्ट, इस्तांबुल और मुंबई पर आधारित यह एंटरटेनिंग हीस्ट ड्रामा 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद के प्रोडक्शन बैनर मार्फि्लक्स पिक्चर्स का ओटीटी डेब्यू है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment