ज्वेल थीफ से सैफ अली खान की नई झलक आई सामने, नेटफ्लिक्स पर 25 अपै्रल को रिलीज होगी फिल्म

  • 03-Apr-25 12:00 AM

पिछले कुछ समय से अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।अब ज्वेल थीफ से सैफ की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।ज्वेल थीफ सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।नेटफ्लिक्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, दुनिया उसके पीछे पड़ी है, लेकिन वह खेल में आगे है।इस फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।बता दें सैफ पिछली बार फिल्म देवरा में नजर आए थे। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment