झाड़ोल क्षेत्र की खेरिया घाटी में खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

  • 02-Dec-23 03:01 AM

उदयपुर ,02 दिसंबर (आरएनएस)। नेशनल हाईवे 58 ई पर उदयपुर झाड़ोल के बीच शनिवार सुबह सोयाबीन से भरा एक ट्रक खेरिया घाटे में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार खेरिया घाटे पर रणघाटी पर लंबे समय से सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। सिके चलते पुराने घाट सेक्शन की ओर से वाहनों को आना—जाना पड़ रहा है। इसी मार्ग से गुजरते समय सोयाबीन से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। पुलिस ने हादसे में मृत चालक का शव झाड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाया। जबकि घायल खलासी को भर्ती कराया।
इधर, इसी हाईवे पर रणघाटी के समीप शनिवार सुबह लोहे के सरियों से भरा ट्रक भी पलट गया। जिसमें ट्रक चालक और खलासी को चोटें आईं। उन्हें ग्रामीणों ने झाड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटना होती हैं लेकिन सड़क निर्माण को लेकर कोई गति नहीं दी जा रही है और महीनों से काम बंद पड़ा है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment