
झारखंड के चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
- 14-Jun-25 09:12 AM
- 0
- 0
चाईबासा,14 जून (आरएनएस)। पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान नक्सलियों के एक बार फिर से दुस्साहस दिखाया है. इस बार उन्होंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है. इस धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हुआ है. जिसे पड़ोसी राज्य ओडिशा के राउरकेला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बात की पुष्टि की गयी है.
बता दें इससे पहले कोल्हान से नक्सलियों के खदेडऩे के लिए झारखंड और ओडिशा राज्य के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. इस नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज शनिवार सुबह नक्सलियों के द्वारा एक आईईडी ब्लास्ट किया गया. जिसमें सीआरपीएफ 134 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ओडिशा के राउरकेला अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी है.
इसको लेकर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया गया कि नक्सलियों के खिलाफ सारंडा के बीहड़ जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. इसी क्रम में आज सुबह झारखंड एवं ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र ओडिशा राज्य के राउरकेला जिला के के बोलांग थानान्तर्गत में अभियान चलाया गया.
इस अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए एक आईईडी को ब्लास्ट कर दिया गया. यह घटना सुबह 6.30 बजे की है. जिसमें सीआरपीएफ 134 बटालियन के सअनि/जीडी सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. इन्हें उचित इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल भेजा गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है. इस अभियान में सीआरपीएफ, ओडिशा पुलिस (एसओजी), झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...