टिकट के दाम घटाने के बावजूद नहीं बढ़ी ग्राउंड जीरो की कमाई, जानें 5वें दिन का कारोबार

  • 01-May-25 12:00 AM

इमरान हाशमी इन दिनों फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, लेकिन इसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। इसका कारोबार लाखों में सिमट गया है।आलम यह फिल्म है कि टिकट के दाम कम करने के बाद भी ग्राउंड जीरो की कमाई में उछाल नहीं आया।आइए जानें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पांचवें दिन क्या हाल रहा।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ग्राउंड जीरो ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 63 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ अब तक भारत में इसकी कुल कमाई 6.46 करोड़ रुपये हो चुकी है।ग्राउंड जीरो ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी।दूसरे दिन यह फिल्म 1.9 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। चौथे दिन इसने 63 लाख रुपये कमाए।ग्राउंड जीरो का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है, जिन्हें रकुल प्रीत सिंह की छत्रीवाली के लिए जाना जाता है।फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।यह क्चस्स्न अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 2003 में उस ऑपरेशन का नेतृत्व किया था, जिसमें आतंकवादी राणा ताहिर नदीम मारा गया था।सई ताम्हणकर और जोया हुसैन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment