
टिकट न मिलने से फूट-फूटकर रोए RJD नेता, राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता, संजय यादव पर लगाया गंभीर आरोप
- 19-Oct-25 12:41 PM
- 0
- 0
पटना 19 Oct, (Rns): बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे बढ़ रही हैं, टिकट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों में बगावत और घमासान भी तेज हो गया है। ताजा मामला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़ा है, जहां टिकट नहीं मिलने से नाराज एक नेता ने पटना में राबड़ी आवास के बाहर ‘कुर्ता फाड़’ प्रदर्शन किया और सड़क पर लेटकर रोने लगे।
राजद नेता मदन शाह ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर 2 करोड़ 70 लाख रुपये लेकर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है।
यह हाई-वोल्टेज ड्रामा पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के ठीक सामने हुआ। पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे मदन शाह टिकट कटने से इतने नाराज थे कि उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ दिया और सड़क पर लेटकर अपने विरोध दर्ज कराया। (हालांकि हिंदी फिल्म का गाना ‘मैं लैला लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़ के’ यहां सटीक बैठता है, लेकिन यहां ‘लैला’ की जगह ‘टिकट’ का मलाल था।)
राबड़ी आवास के सामने बेतहाशा रो रहे मदन शाह ने आरोप लगाया, “मुझे कहा गया कि दो करोड़ 70 लाख रुपए लाकर दो, मैं बर्बाद हो गया। मेरे दो बेटे-बेटियां हैं, मैंने किसी की शादी नहीं की है। चोरी करके टिकट बेच दिया गया।”
उन्होंने सीधे तौर पर राज्यसभा सांसद संजय यादव पर दलाली का आरोप लगाते हुए कहा, “2020 का चुनाव मैं लड़ा था और सिर्फ 2000 वोटों से हारा था। संजय यादव हरियाणा से आया है और यहां टिकट बेचता है।” मदन शाह का कहना था कि वह 1990 से ही राजद से जुड़े हुए हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें अनदेखा कर एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में चुनावी तापमान चरम पर है। पहले चरण के नामांकन खत्म हो चुके हैं और दूसरे चरण की प्रक्रिया जारी है। इस बीच, टिकट बंटवारे को लेकर लगभग हर दल में ऐसे ही असंतोष और विरोध के नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...