टीम इंडिया का शानदार कमबैक, सिराज-प्रसिद्ध के बाद जायसवाल का धमाल

  • 02-Aug-25 09:09 AM

लंदन,02 अगस्त। द ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. जिसमें भारत के 6 और इंग्लैंड के 9 विकेट शामिल थे. भारतीय टीम नें स्टंप्स तक 52 रनों की बढ़त लेकर मैच में इंग्लैंड से आगे निकल गई है. यशस्वी जायसवाल के नाबाद 51 रनों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं.
इससे पहले दूसरे दिन के सुबह इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 224 रनों पर समाप्त कर दी, और फिर खुद उनकी पूरी टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिससे मेजबानों को 23 रनों की मामूली बढ़त भी मिल गई. बड़ी बात ये है कि एक समय इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 92 रन था और लंच तक 109/1 का स्कोर हो गया, तो ऐसा लग रहा था कि वो भारत पर बड़ी बढ़त बना लेंगे.
लेकिन लंच के बाद के सत्र से, मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी और यॉर्कर से महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और 86 रन देकर 4 विकेट लिए और मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. उसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी उछाल और साइड मूवमेंट से बल्लेबाजों को परेशान किया और 62 रन देकर 4 विकेट लिए.
इंग्लैंड के लिए, जैक क्रॉली और हैरी ब्रुक ने अर्धशतक बनाए. क्रॉली ने 64 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि ब्रुक के 53 रनों ने इंग्लैंड को मामूली बढ़त दिलाई. हालांकि इंग्लैंड ने भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल और बी साई सुदर्शन को सस्ते में आउट कर दिया, लेकिन उन्हें अपने तीन कैच छोडऩे का मलाल भी होगा, जिसमें जायसवाल का दो कैच भी शामिल है, जिन्होंने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
भारत पांच मैचों की सीरीज में अभी 1-2 से पिछड़ रहा है, लेकिन उसके पास ये मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि भारतीय टीम इस समय अच्छी पोजीशन में पहुंच गई है और उसे मैच के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करके कम से कम इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा का टारगेट रखना होगा. भारत ऐसा कर सकता है, उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है. जबकि जायसवाल अभी क्रीज पर हैं और गिल, नायर, जडेजा, जुरेल और सुंदर जैसे बल्लेबाजों को आना बाकी है.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम दूसरे दिन के सुबह 224 पर ही सिमट गई. साई सुदर्शन 38 और करुण नायर 57 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहीं इंग्लैंड की ओर से गैस एक्टिंसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि जोश टंग को 3 विकेट मिला.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment