
टीम इंडिया ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त से की मुलाकात, गिल और गंभीर ने गिफ्ट किया बल्ला
- 29-Jul-25 08:56 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,29 जुलाई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में ड्रॉ किया. अब पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में होने वाला है. अभी पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. अब उसके पास अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका होगा.
इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी निकल चुके हैं. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड में टीम के लिए बल्लेबाजी लाइन-अप ने खास योगदान दिया है. टीम का गेंदबाजी लाइन-अप टीम के लिए चिंता का सबब है.
अब भारतीय क्रिकेट टीम चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करने के बाद और पांचवें टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले 29 जुलाई यानी मंगलवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया. इस दौरान कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर समेत टीम के खिलाडिय़ों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और उप उच्चायुक्त सुजीत घोष से मुलाकात की है.
इस मुलाकात के दौरान गिल और गंभीर ने उन्हें हस्ताक्षरित बल्ला भेंट में किए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को हस्ताक्षरित बल्ला भेंट किया. तो वहीं मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उप उच्चायुक्त सुजीत घोष को हस्ताक्षरित बल्ला भेंट में दिया. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
भारतीय उच्चायोग के साथ टीम इंडिया की इस मुलाकात पर बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया की एक यादगार शाम. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने क्रमश: माननीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोरईस्वामी और उप उच्चायुक्त श्री सुजीत घोष को हस्ताक्षरित क्रिकेट बैट भेंट किए.
इस कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने कहा, दोनों देशों के बीच के इतिहास के कारण दुनिया के इस हिस्से का दौरा करना हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. हमने हर बार ब्रिटेन दौरे पर मिले समर्थन की कद्र की है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...