
टॉक शो में बच्चों ने दिया स्वच्छता के टिप्स, कहा- सब मिलकर काम करें तो शहर होगा चकाचक
- 23-Sep-25 12:48 PM
- 0
- 0
पटना ,23 सितंबर (आरएनएस)। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में स्वच्छता टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रितु रानी संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, रोशन, विवेक कुमार निहाल, फरहान और मनोहर सहित कई बच्चों ने शहर की स्वच्छता और नागरिकों की जिम्मेदारी विषय पर अपनी बातें रखी। पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवजीत ने स्वच्छता टॉक शो का संयोजन किया और बच्चों से कहा कि भारत देश विकासशील से विकसित बनने की दिशा में अग्रसर है। हर भारतीय का यह दायित्व है कि वह अपने देश शहर एवं गांव मोहल्ले की सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। पटना नगर निगम द्वारा घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था की गई है। घर के लोगों का भी यह कर्तव्य है कि वह कचरा कचरे वाली गाड़ी में ही डालें या संबंधित कर्मचारियों को सौंप दें। नीतू नवगीत ने गीतों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के लिए स्वच्छता क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...