
ट्रंप की नीतियों ने भारत के साथ 25 साल पुराने रिश्तों को खतरे में डाला, अमेरिकी सांसदों ने दी चेतावनी
- 11-Sep-25 09:31 AM
- 0
- 0
वाशिंगटन ,11 सितंबर । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों और कूटनीतिक फैसलों ने भारत-अमेरिका के 25 साल पुराने मजबूत रिश्तों को खतरे में डाल दिया है। इस पर चिंता जताते हुए डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने एक आपातकालीन कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की, जिसमें कई पूर्व राजनयिकों और उद्योगपतियों ने भाग लिया।
यह कॉल कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रो खन्ना ने बुलाई थी। इसमें पूर्व अमेरिकी राजदूत रिच वर्मा, एरिक गार्सेटी, उद्योगपति विनोद खोसला और कई भारतीय मूल के टेक लीडर्स शामिल हुए। कॉल के जरिए यह साफ हुआ कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय में भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर गहरी चिंता है। रो खन्ना ने कहा, मैं ये कॉल तब तक न बुलाता, जब तक बात गंभीर न होती। हमें इस रिश्ते को बचाने के लिए अलार्म बजाना जरूरी है।
पूर्व अमेरिकी राजदूत रिच वर्मा ने इस चर्चा में कहा कि ट्रंप की नीतियों ने पिछले दो महीनों में भारत-अमेरिका संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने साल 2000 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा का जिक्र किया, जब अमेरिका ने पहली बार भारत और पाकिस्तान के प्रति अपनी नीतियों को अलग किया था। उस फैसले ने व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा और लोगों के बीच संबंधों की मजबूत नींव रखी थी, वर्मा ने कहा।
कई विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की व्यापारिक नीतियों, जैसे कि आयात शुल्क बढ़ाना और कूटनीतिक संवाद की अनदेखी, भारत को अमेरिका से दूर कर सकती हैं। यदि यह रुख नहीं बदला गया, तो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर गहरा असर पड़ सकता है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...