
ट्रंप टैरिफ से शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 786 अंक टूटा, निफ्टी 24,642 पर खुला
- 31-Jul-25 08:50 AM
- 0
- 0
मुंबई, 31 जुलाई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 786 अंकों की गिरावट के साथ 80,695.50 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,642.25 पर खुला.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है जिसका असर आज शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त की समयसीमा से पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने भारत को अमेरिका का मित्र बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि रूसी सैन्य उपकरण और तेल खरीदने पर उसे 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है.
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 143 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81,481.86 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एलएंडटी, टाटा कंज्यूमर, एनटीपीसी, सन फार्मा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब, श्रीराम फाइनेंस और एमएंडएम के शेयर बाजार टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
क्षेत्रीय स्तर पर, मीडिया, ऑटो और रियल्टी शेयरों में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त पर बंद हुआ.
क्षेत्रीय मोर्चे पर निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप 100 में गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप 100 में बढ़त दर्ज की गई. राष्ट्रपति ट्रंप की 1 अगस्त की समयसीमा से पहले अमेरिका के साथ भारत के अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने धारणा को प्रभावित किया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत कुछ निर्यातों पर 20-25 हरमोर तक के उच्च अमेरिकी टैरिफ के लिए तैयार है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...