ट्रंप ने मुनीर से पाकिस्तानी सैन्य अड्डे मांगे, बदले में विमान-मिसाइल देने का वादा किया

  • 19-Jun-25 01:08 AM

वाशिंगटन,19 जून। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की व्हाइट हाउस में मेजबानी की।
ट्रंप ने इसका कारण बताते हुए कहा कि मुनीर ने भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देना चाहते थे।
हालांकि, पर्दे के पीछे दोनों के बीच कुछ और ही चर्चा हुई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ने पाकिस्तान से उसके सैन्य अड्डे मांगे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक अमेरिका और पाकिस्तान संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि ट्रंप ने अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी के बदले में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और बंदरगाहों तक पहुंच की मांग की है।
सूत्रों के हवाले से कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान को 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान और उन्नत मिसाइलें देने के बदले में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और बंदरगाहों तक पहुंच मांगी है।
कथित तौर पर ट्रंप ने मुनीर को बताया कि यह प्रस्ताव इस शर्त पर आधारित है कि पाकिस्तान चीन और रूस के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देगा।
ट्रंप ने पाकिस्तान को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता की भी पेशकश की है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मुनीर को यह भी बताया कि नए सुरक्षा और व्यापार समझौतों पर भी विचार किया जा रहा है।
इसे पश्चिम एशिया में अमेरिकी पैठ मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
एक शीर्ष राजनयिक सूत्र ने बताया कि अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ युद्ध में इजरायल के साथ शामिल होता है तो ट्रंप पाकिस्तान को अपने पक्ष में करना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने सैन्य अड्डे और बंदरगाहों की मांग की है।
बता दें कि पाकिस्तान ऐतिहासिक रूप से अमेरिका का साझेदार रहा है। शीत युद्ध और अफगानिस्तान युद्ध में पाकिस्तान ने पश्चिमी देशों का समर्थन किया था।
ट्रंप ने मुनीर को स्मार्ट शख्स बताते हुए कहा कि उन्हें मुनीर से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ।
उन्होंने कहा, जनरल मुनीर ने पाकिस्तान-भारत युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई और मैं उनके साथ मुलाकात को अपने लिए सम्मान की बात मानता हूं।
ईरान के बारे में ट्रंप ने कहा, मुनीर ईरान को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। शायद दूसरों से बेहतर और वह मौजूदा हालात से ख़ुश नहीं हैं।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment