ट्रंप बोले- पुतिन मिसाइल टेस्टिंग छोड़ें, यूक्रेन युद्ध खत्म करें, हमारी न्यूक्लियर सबमरीन रूस से ज्यादा दूर नहीं

  • 28-Oct-25 11:42 AM

वॉशिंगटन ,28 अक्टूबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीखा संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें परमाणु मिसाइलों के परीक्षण पर ध्यान देने के बजाय यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहिए। ट्रंप ने कहा, जो युद्ध सिर्फ एक हफ्ते में खत्म हो जाना चाहिए था, उसे अब चार साल हो चुके हैं।
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने रूस के समुद्री तट के पास अपनी परमाणु-संचालित सबमरीन तैनात कर रखी है। हम जानते हैं कि हमारी सबमरीन दुनिया की सबसे बेहतरीन हैं। उन्हें 8,000 मील (करीब 12,874 किमी) चलने की भी जरूरत नहीं होगी,
ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा
रूस ने दिखाई ताकत — परमाणु-संचालित मिसाइल का सफल परीक्षण, दरअसल, पुतिन ने रविवार को घोषणा की थी कि रूस ने अपनी नई परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल ब्यूरेवेस्निक (9रू730 क्चह्वह्म्द्ग1द्गह्यह्लठ्ठद्बद्म) का सफल परीक्षण किया है। रूसी रक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह मिसाइल अनलिमिटेड रेंज रखती है और जल्द ही इसे सक्रिय सेवा में शामिल किया जाएगा।
क्रेमलिन की प्रतिक्रिया — रूस पहले अपने हित देखेगा
ट्रंप के बयान पर रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अमेरिका से संवाद के लिए तैयार है, लेकिन अपने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखेगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा हम अमेरिका से बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन रूस पहले अपने हितों को देखेगा। पहले भी ऐसा था, अब भी है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।
7 साल पहले हुई थी मिसाइल की घोषणा
राष्ट्रपति पुतिन ने इस मिसाइल का जिक्र पहली बार मार्च 2018 में किया था। उन्होंने दावा किया था कि यह मिसाइल अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है। रूस के सेना प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव के अनुसार, 21 अक्टूबर को हुए परीक्षण में मिसाइल ने 14,000 किमी की दूरी तय की और लगभग 15 घंटे तक हवा में रही। यह पूरी तरह परमाणु ऊर्जा से संचालित रही और किसी भी रक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम बताई गई।
कैसे काम करती है यह मिसाइल?
इस मिसाइल में एक लघु परमाणु रिएक्टर लगा है जो हवा को अत्यधिक गर्म करता है और उसी से मिसाइल को आवश्यक थ्रस्ट मिलता है। इससे यह पारंपरिक ईंधन वाली मिसाइलों से कहीं अधिक गति और उड़ान अवधि प्राप्त करती है। अमेरिकी संगठन हृह्वष्द्यद्गड्डह्म् ञ्जद्धह्म्द्गड्डह्ल ढ्ढठ्ठद्बह्लद्बड्डह्लद्ब1द्ग (हृञ्जढ्ढ) के अनुसार, यह मिसाइल कई दिनों तक हवा में रह सकती है, कम ऊंचाई पर उड़ सकती है, और अचानक किसी भी दिशा से हमला कर सकती है, जिससे इसका पता लगाना लगभग असंभव हो जाता है।
तकनीकी क्षमता और संभावित खतरा
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज़ (ढ्ढढ्ढस्स्) की 2021 की रिपोर्ट में बताया गया था कि इस मिसाइल की रेंज 20,000 किमी (12,400 मील) तक हो सकती है। यह 50 से 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरती है, जिससे रडार इसे पकड़ नहीं पाता। यूएस एयरफोर्स इंटेलिजेंस सेंटर के अनुसार, यदि रूस इस हथियार को तैनात करता है, तो यह दुनिया का पहला पूर्णत: परमाणु-संचालित इंटरकॉन्टिनेंटल हथियार होगा।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment