ट्रक ने दो युवक व एक मासूम बच्ची को रौंदा, मौत

  • 06-Nov-23 03:43 AM

नगराम और मोहनलालगंज क्षेत्र में हुआ हादसा
मोहनलालगंज में गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
लखनऊ  06  Nov, (Rns)  । राजधानी में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। पहली घटना थाना नगराम से और दूसरी घटना मोहनलालगंज से है। दोनों स्थानों पर ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मोहनलालगंज में हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने बुझाने पर परिजन शांत हुआ और जाम को खोला। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया था। जाम खुलने के बाद  पुलिस ने एक -एक करके वाहनों को निकलाया।
सबसे पहले नगराम थाना क्षेत्र में सुबह के समय बजगिहा पुल के पास नगराम गंगागंज रोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार गोसाईगंज के रसूलपुर गांव निवासी महेंद्र उर्फ लल्लू उम्र करीब बीस साल, मलौली गांव निवासी रितेश उर्फ कल्लू उम्र करीब 22 साल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके बाद दूसरी घटना शाम को मोहनलालगंज कोतवाली के क्षेत्र हो गई। यहां के अतरौली गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। मौके पर बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साएं परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क पर ब्रेकर न लगने के कारण आये दिन हादसे हो रहे है। मासूम उम्र करीब 13 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर एसीपी, इंस्पेक्टर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक परिजनों व ग्रामीणों को समझाने के बाद उनका आक्रोश शांत हुआ। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment