ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को झटका, UPSC ने दर्ज करवाई FIR, कारण बताओ नोटिस भी जारी

  • 19-Jul-24 12:13 PM

नई दिल्ली 19 Jully (Rns): ट्रेनी आईएएस पूजा दिलीप खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूजा के खिलाफ कथित जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यूपीएससी ने उनसे पूछा है कि क्यों न उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए। इसके अलावा पूजा को आगे होने वाली परीक्षाओं में हिस्सा लेने पर भी रोक लगाई जा सकती है। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा दिलीप खेडकर के दुव्र्यवहार की विस्तृत और गहन जांच की है।

उल्लेखनीय है कि पूजा तब विवादों में घिरी थीं जब पुणे में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनाती मिलते ही उन्हें कथित रूप से खास मांगें कर डालीं। आरोप है कि पूजा ने तैनाती लेने से पहले ही कार, आवास, कर्मचारी और अलग कमरे के लिए बार-बार दबाव बनाया, जबकि प्रोबेशन पर यह सुविधाएं नहीं मिलती। वहीं, हाल ही में उनकी मां को भी किसानों को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूजा के दिव्यांगता सर्टिफिकेट पर सवाल उठ चुके हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment