ट्रेन के AC कोच में निकला धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप; शीशे तोड़कर भागने का प्रयास
- 20-Nov-23 04:04 AM
- 0
- 0
अछल्दा 20 Nov, (Rns): औरेया में आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में धुंआ उठने की खबर सामने आई है। लखनऊ जा रही इंटरसिटी के एसी कोच में धुंआ उठते ही अफरातफरी मच गई। यात्री उतरकर भागने लगे। कई मुसाफिरों ने बोगी के शीशे तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया। अछल्दा स्टेशन पर ट्रेन रोककर यात्रियों को उतारा गया और रेलगाड़ी खंगााली गई।
सुबह करीब नौ बजकर 25 मिनट पर यात्रियों ने सी-वन बोगी में धुंआ उठते देखा। दहशत के बीच कोच में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ने की कोशिश की। तब तक चालक को धुएं की सूचना मिल गई और ट्रेन को अछल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर ले जाकर रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्री उतरकर भागे। सूचना पर आरपीएफ और अछल्दा पुलिस के साथ अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंच गई।
रेल कर्मियों और पुलिस की जांच में पता चला कि बोगी में बाथरूम के पास लगे आग को बुझाने वाले सिलेण्डर से गैस लीक हुई थी। कर्मियों ने गैस बंद की। करीब 15 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। डीआरएम के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक आग जैसी स्थिति नहीं मिली।
Related Articles
Comments
- No Comments...