ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

  • 24-Sep-25 12:40 PM

बयाना ,24  सितंबर (आरएनएस)। आगरा रेलवे लाइन पर सीदपुर के पास एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रवि पुत्र मऊशैलेन्द्र, निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यह घटना रात के समय की है। हादसे के बाद रवि अचेत अवस्था में पटरी के पास पड़ा रहा। अगले दिन शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने उसे देखा और तुरंत इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को गंभीर हालत में बयाना उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। युवक के परिवार को सूचना दे दी गई है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment