
ट्रैक साफ कर रहे चार सफाईकर्मियों को ट्रेन ने रौंदा, चारों की मौत; एक का शव तक नहीं मिल रहा
- 02-Nov-24 02:55 AM
- 0
- 0
पलक्कड़ ,02 नवंबर (आरएनएस)। केरल एक्सप्रेस ने शनिवार शाम को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे सभी की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस दोपहर करीब 3.05 बजे शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे इन कर्मचारियों से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी कर्मचारी पुल से नीचे गिर गए।
पुलिस ने बताया कि तीन शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक शव की तलाश जारी है। संदेह है कि यह शव भारतपुझा नदी में बह गया होगा। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, यह दुर्घटना हो सकती है कि कर्मचारियों ने आती हुई ट्रेन को नहीं देखा हो। हालांकि, घटना की जांच जारी है। मृतक सभी तमिलनाडु के रहने वाले थे और रेलवे द्वारा सफाई कार्य के लिए नियुक्त किए गए थे। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...