डबल हेडर में आज शाम दिल्ली और बेंगलुरु होंगे आमने-सामने

  • 27-Apr-25 08:32 AM

0-पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
नई दिल्ली, 27 अपै्रल। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के डबल हेडर में आज शाम 7:30 बजे को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होंगे. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इस सीजन में जब दोनों टीमें बेंगलुरु में भिड़ी थी तो वहीं दिल्ली ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. इस वजह से आज आरसीबी के पास दिल्ली से बदला लेने का सुनहरा मौका होगा.
दोनों टीमें इस सीजन अच्छी स्थिति में हैं और यह इस बात से पता चलता है कि उनके 12-12 अंक हैं. हालांकि डीसी नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी से आगे हैं और उनसे एक हार कम भी है. अंक तालिका में दिल्ली 8 मैच में 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि आरसीबी 9 मैच में 12 अंक के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर खड़ी है. आज के मैच को जीतने वाली टीम पहले स्थान पर पहुंच जाएगी, जहां से उनके लिए प्लेऑफ में जाने का रास्ता और साफ हो जाएगा.
बैटिंग पावरप्ले में आरसीबी का स्ट्राइक-रेट (161) और रन-रेट (9.7) डीसी (क्रमश: 155 और 9.3) से बेहतर है, जिसका श्रेय विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को जाता है जो शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन जब बात मिडिल और डेथ ओवरों में बैटिंग की आती है, तो डीसी का पलड़ा भारी रहता है. केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के साथ, डीसी का स्ट्राइक-रेट 152 और मिडिल ओवरों में रन-रेट 9.1 है, जो उस चरण में आरसीबी (क्रमश: 139 और 8.3) से ज्यादा है. आखिरी पांच ओवरों में, डीसी का स्ट्राइक-रेट 205 और रन-रेट 12.3 है, जो फिर से आरसीबी के आंकड़ों (क्रमश: 190 और 11.4) से ज्यादा है.
जब पिछली बार ये दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थी, तो राहुल के नाबाद 93 और स्टब्स के नाबाद 38 रनों ने डीसी को पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद मुश्किल से बाहर निकाला और उन्हें आश्चर्यजनक जीत की राह पर ला खड़ा किया था. नई दिल्ली में डीसी-आरसीबी के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद हैं, क्योंकि दोनों टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़ों में लगभग बराबर हैं.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें आरसीबी ने 19 मैचों जीत हासिल की है जबकि डीसी को केवल 12 मैचों जीत मिली है, और एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका. नई दिल्ली में दोनों टीमों का प्रदर्श पर नजर डालें तो वहां पर भी आरसीबी आगे है. आरसीबी ने यहां पर डीसी के खिलाफ अपने दस मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है.
कोटला में खेले गए दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं, लेकिन कुलदीप और विप्रज निगम जैसे स्पिनरों ने गेंद को उछाला और उसे घुमाया, जिससे उन्हें विकेट मिले. स्पिन गेंदबाजों ने 13 विकेट लिए हैं, उन्होंने 9.1 रन प्रति ओवर दिए हैं, जबकि तेज गेंदबाजों ने 10.2 रन दिए हैं. ओस की संभावना के कारण, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment