डब्लूएक्सएम : भारत में प्रो-रेसलिंग का नया युग शुरू होने को तैयार!

  • 13-Mar-25 01:50 AM

ग्लोबल रेसलिंग सुपरस्टार्स करने वाले हैं बड़ा ऐलान

 

नई दिल्ली, 13 मार्च (आरएनएस)।

भारतीय प्रो-रेसलिंग फैंस के लिए बड़ी खबर आई है, धमाकेदार ऐलान करने वाला है। जबकि आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि डब्लूएक्सएम भारत में एक बड़ा रेसलिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है। इंटरनेशनल सुपरस्टार्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन और वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्शन के साथ, यह भारतीय दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव बनने जा रहा है।

इस खबर ने हवा तब पकड़ी जब पूर्व डब्लूएक्सएम सुपरस्टार जीत एक बड़े रेसलिंग प्रोजेक्ट पर काम करते दिखे, उनकी भागीदारी से यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि डब्लूएक्सएम एक ऐसे रेसलिंग इवेंट करने जा रहा है जो,  भारतीय रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इस उत्साह को और बढ़ाते हुए, टीवी पर्सनालिटी रणविजय सिंहा ने भी सोशल मीडिया पर हिंट दिए हैं, जिससे इस बड़े आयोजन की चर्चा और तेज हो गई है। वहीं, डब्लूएक्सएम के इंस्टाग्राम (@ -ऑफिशल डब्लूएक्सएम पर पोस्ट किए गए टीज़र वीडियोज़ ने फैंस को उनकी हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन की झलक दी है। रेसलिंग सुपरस्टार्स ‘राज द महाराजा’ (जिंदर महल), कालिस्टो और एक्सल टिशर भारत में 20 मार्च के आसपास डब्लूएक्सएम के लिए आ रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि भारतीय रेसलिंग में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है।163 मिलियन से ज्यादा भारतीय रेसलिंग फैंस होने के बावजूद, अब तक कोई ऐसा मंच नहीं था जो इस खेल को उसकी पूरी क्षमता के साथ पेश कर सके। लेकिन अब डब्लूएक्सएम इस खालीपन को भरने आ रहा है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग स्टार्स को एक साथ लाना। ग्लोबल प्रमोशन्स की तरह हाई-क्वालिटी मैच और स्टोरीलाइंस देना। नॉन-स्टॉप एक्शन से भरपूर एक मेगा इवेंट का आयोजन। डब्लूएक्सएम सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है—यह भारतीय प्रो-रेसलिंग को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का सपना है।डब्लूएक्सएम के आधिकारिक फिल्म "डब्लूएक्सएम Origins", जो उनके युटुब चैनल (@ ऑफिशल- डब्लूएक्सएम पर उपलब्ध है, में रिशि 'द फैन' ने डब्लूएक्सएम की भावना को व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन और वफादार दर्शक हैं, एड्रेनालिन-पंपिंग एक्शन है, और सबसे ज़रूरी—अनोखे कैरेक्टर्स के साथ शानदार कहानियाँ।" उनके ये शब्द दर्शाते हैं कि डब्लूएक्सएम भारतीय रेसलिंग को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर आप प्रो-रेसलिंग के फैन हैं, तो डब्लूएक्सएम का ये सफर मिस मत करिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment