डिनो मोरिया हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश, मीठी नदी घोटाले से जुड़ा है मामला

  • 12-Jun-25 07:30 AM

नईदिल्ली,12 जून (आरएनएस)। डिनो मोरिया एक ओर जहां फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से वह मीठी नदी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में हैं।
65 करोड़ रुपये के इस घोटाले मामले में बुरे फंसे डिनो 12 जून को ईडी के कार्यालय पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज हो रहे हैं।
ईडी ने 6 जून को मुंबई और केरल में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें डिनो का आवास भी शामिल था।
सोशल मीडिया पर डिनो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई में ईडी के दफ्तर में प्रवेश करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थी। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।
गौरतलब है कि इससे पहले डिनो से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो बार पूछताछ की थी।
यह छापेमारी मीठी नदी घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में हो रही है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment