
डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लगी, समय रहते यात्रियों ने उतरकर बचाई जान; बड़ा हादसा टला
- 16-Oct-23 02:34 AM
- 0
- 0
मुंबई ,16 अक्टूबर (आरएनएस)। महाराष्ट्र में सोमवार को एक डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई। रेलवे के आधिकारिक के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन में आग लगी है। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि सभी यात्रियों को समय रहते बचा लिया गया और ट्रेन में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की सूचना तब मिली जब डेमू स्पेशल ट्रेन वालुंज स्टेशन के पास पहुंची थी। आग लगने पर सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे। सीपीआरओ मध्य रेलवे के मुताबिक, जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा। रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को बुलाया गया। वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। फिलहाल आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...