ड्रग मनी केस में बड़ा एक्शन- बिक्रम मजीठिया को कई ठिकानों पर ले जाया जाएगा जांच के लिए

  • 30-Jun-25 02:51 AM

चंडीगढ़ ,30 जून(आरएनएस)। ड्रग मनी केस में फंसे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज़ कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कल मजीठिया को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई ठिकानों पर तस्दीक़ के लिए ले जाया जाएगा।
यह कार्रवाई हाल ही में कुछ गवाहों के बयानों से सामने आई अहम जानकारी के आधार पर की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि इन ठिकानों पर मजीठिया की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े सुराग या सबूत मिल सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि मामला अब नए मोड़ पर पहुंच चुका है और जांच एजेंसियां एक-एक कड़ी को जोड़कर केस को निर्णायक दिशा में ले जाने की कोशिश कर रही हैं। मजीठिया को इन ठिकानों पर ले जाकर पूछताछ और तथ्यों की पुष्टि की जाएगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment