
ड्राइवर की हत्या मामले में फंसे BJP विधायक: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, CBI डायरेक्टर, DGP को किया तलब
- 22-Sep-25 03:07 AM
- 0
- 0
जबलपुर/ दिल्ली 22 Sep, (Rns) । विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन विधायक के ड्राइवर की हत्या का मामला एक बार फिर गरमा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस जारी किया है। साथ ही स्टेटस रिपोर्ट के साथ सीबीआई डायरेक्टर, डीजीपी, मुख्य सचिव और छतरपुर एसपी को भी तलब किया है।
बता दें कि कुंवर विक्रम सिंह के ड्राइवर सलमान खान की 17 नवंबर 2023 को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। सलमान की पत्नी राजिया ने भाजपा विधायक पटेरिया पर हत्या का आरोप लगाया था। इसे लेकर भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया पर FIR दर्ज करवाई थी। कांग्रेस नेता विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया समेत 18 लोगों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कराई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...