तमन्ना और डायना पेंटी की नई सीरीज डू यू वाना पार्टनर की घोषणा, 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

  • 30-Aug-25 12:00 AM

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक नई सीरीज की घोषणा की है। सीरीज का पहला पोस्टर जारी करते हुए करण ने इसकी रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी साझा की है। इस सीरीज में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।करण जौहर ने नई सीरीज डू यू वाना पार्टनरÓ की घोषणा की है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर आज सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सीरीज की लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नजर आ रही हैं। पोस्टर में दोनों अभिनेत्रियां चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। करण ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक यह नई सीरीज 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी। हालांकि, अभी तक सीरीज के बारे में और जानकारी तो सामने नहीं आई है और न ही इसकी कास्ट का पता चला है। लेकिन करण जौहर ने अपनी पोस्ट में तमन्ना और डायना के अलावा नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे सितारों को भी मेंशन किया है। जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये सितारे भी सीरीज का प्रमुख हिस्सा हो सकते हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ओडेला 2Ó में देखा गया था। वहीं अजय देवगन की फिल्म रेड 2Ó में भी उनका एक शानदार आइटम सॉन्ग देखने को मिला था। वहीं डायना पेंटी की बात करें तो वो आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म डिटेक्टिव शेरदिलÓ में नजर आई थीं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment