
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 2 मजदूरों की मौत
- 11-Jun-25 03:31 AM
- 0
- 0
0-3 गंभीर रूप से घायल
विरुधुनगर,11 जून (आरएनएस)। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के करियापट्टी के पास वडकरई पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को भयंकर विस्फोट हुआ. इस धमाके में दो मजदूर मारे गए और तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पीडि़तों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. खबर के मुताबिक, मदुरै के जयहिंदपुरम के रहने वाले राजचंद्रशेखर करियापट्टी के पास वडकरई गांव में युवराज नाम से पटाखा फैक्ट्री चलाते हैं.
करियापट्टी, करिसल्कुलम और आसपास के इलाकों के 150 से अधिक लोग यहां इस फैक्ट्री में काम करते हैं. यह फैक्ट्री फैंसी पटाखे बनाने के लिए नागपुर लाइसेंस के तहत चल रही है. आज सुबह पटाखा फैक्ट्री के 30 से ज्यादा कमरों में मजदूर हमेशा की तरह काम कर रहे थे. जिस जगह पर धमाका हुआ वहां छह लोग काम पर मौजूद थे. तभी वहां अचानक एक विस्फोट हुआ. इस धमाके में करुप्पिया और सौंदम्माल नाम के दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद तिरुचुझी, करियापट्टी और अरुप्पुकोट्टई इलाकों से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों का रेसक्यू किया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए गणेशन, पेचियाम्मल, मुरुगन और मरियम्माल को विरुधुनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया.
अरुप्पुकोट्टई एएसपी मथिवनन के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने घटनास्थल की जांच की. विस्फोट के सिलसिले में पटाखा फैक्ट्री के फोरमैन वीरा सेकरन और कानी मुरुगन नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फरार फैक्ट्री मालिक राजा चंद्रशेखर की तलाश कर रही है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने घायलों को सही से इलाज करने का आदेश दिया है. घायलों का इलाज विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीएम ने मृतकों के प्रत्येक पीडि़त परिवार को मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष से 4 चार लाख रुपये, और प्रत्येक गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 5 हजार रुपये राहत के तौर पर देने का ऐलान किया है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...