तिरुपति मंदिर में प्रसाद विवाद के बाद भी भक्तों की आस्था अटल, 4 दिनों में बिक गए 14 लाख लड्डू
- 24-Sep-24 01:15 AM
- 0
- 0
तिरुमाला ,24 सितंबर (आरएनएस)। तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के कथित इस्तेमाल को लेकर उठा विवाद भले ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में तूफान ला रहा हो, लेकिन भक्तों की श्रद्धा पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। मंदिर में लड्डुओं की बिक्री लगातार जारी है और पिछले चार दिनों में 14 लाख से अधिक लड्डू बिक चुके हैं।
तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम के अनुसार, 19 सितंबर से 22 सितंबर तक क्रमश: 3.59 लाख, 3.17 लाख, 3.67 लाख और 3.60 लाख लड्डू बिके हैं। यह संख्या प्रतिदिन औसतन 3.50 लाख लड्डुओं की बिक्री के आंकड़े के अनुरूप है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अनुसार, तिरुपति लड्डू में बंगाल चना, गाय का घी, चीनी, काजू, किशमिश और बादाम शामिल हैं। लड्डू बनाने में रोजाना 15,000 लीटर गाय का घी इस्तेमाल होता है।
बता दें, यह विवाद तब शुरू हुआ जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर में इस्तेमाल होने वाले घी की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और दावा किया कि नमूनों में चर्बी और अन्य पशु वसा के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। इस विवाद के बावजूद, भक्तों का विश्वास अटल है और वे मंदिर में आकर प्रसाद के रूप में लड्डू ले रहे हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...