तीन बच्चियो को अज्ञात वाहन में मारी टक्कर दो सगी बहनो की मौत

  • 19-Sep-24 03:28 AM

सीतापुर 19 Sep, (आरएनएस)। लहरपुर कोतवाली इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों सगी बहनें गांव की ही एक लड़की के साथ सुबह सड़क पर निकली थी। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने तीनों लड़कियों को रौंद दिया। इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे में घायल लड़की को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते चले कि घटना लहरपुर कोतवाली इलाके के भदफर पुलिस चैकी इलाके के गांव भगारपुरवा मजरा रुखारा में बुधवार रात अचानक गांव में मगरमच्छ आ गया था। इसके बाद गांव में हड़कंप मच हुआ था। गांव के सभी लोग मगरमच्छ को भगाने के लिए सड़क पर उतर आए। उसके बाद मगरमच्छ खेतों में भाग गया। मगरमच्छ के जाने के बाद सुबह 6 बजे गांव के ही निवासी राम शंकर पुत्र बदलू की दो किशोरियां आरती (12) वर्ष और रंजना (10) गांव के ही एक लड़की के साथ लखीमपुर मार्ग पर टहल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आर्यावर्त बैंक के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से तीनों को रौंद दिया। इसके वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। इस हादसे में दो सगी बहनें आरती और रंजना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पहुंची भदफर चैकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment