
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हिटलर से कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याह की तुलना
- 21-Jun-25 12:57 PM
- 0
- 0
0-कहा-दोनों ने चुनी विनाश की एक जैसी राह
अंकारा,21 जून। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की है। एर्दोगन ने कहा कि नेतन्याहू और हिटलर दोनों ने विनाश की एक जैसे रास्ते को अपनाया। एर्दोगन का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भयानक स्तर तक जा पहुंचा है।
एर्दोगन ने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से करते हुए उन्हें पाखंडी भी करार दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने के कहा कि इजऱायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जर्मनी के पूर्व नेता रहे एडॉल्फ हिटलर एक जैसे हैं, क्योंकि दोनों नेताओं ने विनाश का एक जैसा रास्ता चुना है। उन्होंने इजऱायल पर तीखा हमला बोलते हुए उसे पाखंडी करार दिया और आरोप लगाया कि वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय नियम का पालन किए बिना अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार समृद्ध कर रहा है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...