तेज भूख को करना चाहते हैं शांत, तो कम समय में तैयार करें ये ब्रेड पिज्जा

  • 01-Sep-24 12:00 AM

अगर आपको भी कभी-कभी तेज भूख लगती है और ऐसे में आप क्या खाएं इस चीज को लेकर परेशान हो जाते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिससे आप कम समय में बनाकर तैयार कर सकते हैं और अपनी तेज भूख को आसानी से शांत कर सकते हैं.ब्रेड पिज्जाआइए जानते हैं उस डिश के बारे में. हम बात कर रहे हैं ब्रेड पिज्जा की. यह डिश कम समय में बनकर आसानी से जल्दी तैयार हो जाती है. अगर आप भी तेज भूख को शांत करने के लिए ब्रेड पिज्जा बनाने की सोच रहे हैं, तो इस खास रेसिपी को फॉलो कर लें. ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सामग्रीअब आप घर पर कम समय में ब्रेड पिज्जा रेडी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी. जैसे ब्रेड स्लाइस, टोमेटो सॉस, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, ओरिगैनो, चार्ट मसाला, चिली फ्लेक्स, स्वादानुसार नमक, और तेल इन सभी सामग्री का इस्तेमाल कर आप फटाफट ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं. ब्रेड पिज्जा बनाने का तरीकाब्रेड पिज्जा बनाने के लिए आपको ब्रेड स्लाइस को एक प्लेट में रखना है. उसके बाद स्लाइस के ऊपर टोमेटो सॉस लगाएं, आप स्लाइस के ऊपर टोमेटो सॉस के अलावा पिज्जा सॉस भी लगा सकते हैं. अब ब्रेड के ऊपर कुछ सब्जियां डाल दें. जैसे बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज, मशरूम और अपनी पसंद की दूसरी सब्जी.ओवन या माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल अब इसके ऊपर ओरिगैनो, चार्ट मसाला, चिल्ली फ्लेक्स और स्वाद अनुसार नमक डाल दें. अब आप इसे ओवन या फिर माइक्रोवेव में 5 से 6 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें. अब आपका ब्रेड पिज्जा तैयार हो गया है. आप अगर चाहे तो इसके ऊपर चीज भी डाल सकते हैं. कोल्ड ड्रिंक या चाय के साथ खाएं ब्रेड पिज्जाइसे बनाने में आपको मुश्किल से 15 से 20 मिनट लगेंगे और आप अपनी तेज भूख को जल्दी शांत कर सकते हैं. ब्रेड पिज्जा के साथ आप कोल्ड ड्रिंक या फिर चाय भी पी सकते हैं. तेज भूख शांत करने के अलावा अगर आपका बच्चा खाना खाने में नाटक करता है, तो भी आप उसे ये डिश बनाकर खिला सकते हैं. इससे आपका बच्चा बड़े चाव से ब्रेड पिज्जा खाना पसंद करेगा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment