तेलंगाना में गोदावरी नदी में डूबने से हुई एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत

  • 15-Jun-25 02:08 AM

हैदराबाद,15 जून (आरएनएस)। तेलंगाना के निर्मल जिले के बासर में रविवार को आस्था का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब गोदावरी नदी में नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की। इसके बाद सभी युवकों को शवों को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
बासर पुलिस ने बताया कि मृतकों में हैदराबाद के चिंटल इलाका निवासी राकेश, विनोद, मदन, रुतिक और भरत शामिल हैं। सभी की उम्र 20 साल से कम है।
पुलिस ने बताया कि 22 सदस्यीय एक परिवार बासर स्थित सरस्वती मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद ये लोग गोदावरी नदी में पवित्र स्नान करने गए थे। उसी दौरान परिवार के 5 युवक नदी के गहरे हिस्से में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए।
पुलिस ने बताया कि युवकों को डूबते देख नदी किनारे मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया। इस पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने स्थानीय गोताखोर और विशेषज्ञ तैराकों की मदद से शवों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। इसके बाद सभी युवकों को शवों को बाहर निकाला। शवों को देखकर परिजन बिलख उठे।
परिवहन और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस हादसे पर दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में 5 युवकों की मौत की खबर सुनकर उन्हें दुख हुआ है। उनकी मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।
मंत्री ने नदियों और सिंचाई परियोजनाओं पर जाने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए स्थानीय अधिकारियों को जलाशयों, नदियों और परियोजनाओं पर पानी की गहराई के संबंध में चेतावनी बोर्ड भी लगाने के आदेश दिए हैं।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment