
तेहरान के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट, 14 अगस्त को जी5 पर आएगी जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक और एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. तेहरान नाम के यह थ्रिलर फिल्म दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के साथ उनकी पहली फिल्म होगी. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया है. आइए जानें फिल्म के अपडेट के बारे में...जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है. शुरुआत में इस फिल्म को 2023 में रिलीज करने का प्लान था. लेकिन किसी वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया.अब ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. क्योंकि गुरुवार को तेहरान के मेकर्स ने खुलासा किया कि जॉन की आगामी एक्शन-थ्रिलर का प्रीमियर स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान ओटीटी प्ले के प्रीमियम के माध्यम से जी5 पर होगा.मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का भी खुलासा किया है. फिल्म का ट्रेलर आज 1 अगस्त को रिलीज होने वाला है. इसका एलान करते हुए टीम ने लिखा, दिल्ली में एक ब्लास्ट ने सिर्फ एक दूतावास नहीं, एक सोए हुए जुनून को जगा दिया है. तेहरान इस स्वतंत्रता सप्ताह में आ रहा है, जी5 पर. मेकर्स ने तेहरान से जॉन का पहला लुक भी शेयर किया है. इसमें उनके चेहरे का एक हिस्सा घायल दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि वह किसी चीज पर निशाना साध रहे हैं.जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर अभिनीत आगामी हिंदी एक्शन-थ्रिलर फिल्म तेहरान रूस-यूक्रेनी युद्ध और वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित एक भू-राजनीतिक थ्रिलर है. अरुण गोपालन की निर्देशित और दिनेश विजान, संदीप लेजेल और शोभना यादव द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...